Sunday, 4 December 2022

दिनांक-3 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1373

 दिनांक-3 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1373


उपायुक्त की अध्यक्षता में पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 10 से अधिक पुस्तक पुस्तकालय में दान करने वाले को 1 साल की पुस्तकालय की सदस्यता दी जाएगी एवं 100 पुस्तक दान करने वाले को लाइफटाइम सदस्यता प्रदान की जाएगी।


बैठक में पुस्तकालय समिति द्वारा कई प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गयी।उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन किए जाए। कहा कि पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई रहे इसे सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार लाइट की व्यवस्था की जाय ताकि प्रांगण में अंधेरा नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि पुस्तकालय में कार्य कर रहे कर्मियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की जाए।


बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक सहित पुस्तकालय के कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment