Wednesday, 21 December 2022

दिनांक-06 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1384

 दिनांक-06 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1384


दुमका प्रमंडल संख्या-01 में संचालित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्य, मुखिया, जल सहिया, वार्ड सदस्यों का चार दिवसीय "हर घर जल" जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यपालक अभियंता महोदय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या -01 के गंगाराम ठाकुर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा, गोपीकंदर, रानेशवर एवं काठीकुंड प्रखंड के 23 ग्राम पंचायतों के मुखिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य, सक्रिय सदस्य एवं स्वास्थ्य सहिया भाग ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ जल, जल की गुणवत्ता एवं जल जीवन मिशन के विभिन्न भागीदारों के जिम्मेदारी एवं दायित्व, जल जीवन मिशन VAP के विभिन्न घटकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में KRC,CDECS जयपुर के डायरेक्टर डॉ उपेंद्र सिंह एवं टिम के द्वारा दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment