Wednesday, 21 December 2022

दिनांक- 07 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1387

 दिनांक- 07 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1387


उप परिवहन आयुक्त-सह- सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार जुगनू मिंज की अध्यक्षता में दुमका जिला अंतर्गत परिचालित होने वाले ऑटो रिक्शा के स्वामियों/प्रतिनिधियों/ चालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ऑटो चालकों के प्रतिनिधियों को परमिट निर्गत करने संबंधी ज्ञानकारी दी गयी।

साथ ही दुमका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित किये गये ऑटो मार्गो के संबंध में भी अवगत कराया गया। एवं सभी से आग्रह किया गया कि सभी ऑटो चालक/ वाहन स्वामी अपने वाहनों से संबंधित सभी कागजात यथा - परमिट, फिटनेस, टैक्स, प्रदूषण तथा इंश्योरेंस अद्यतन रखें। 


बैठक में तनवीर आलम (सहायक), मुकेश कुमार,  सुनील कुमार पाण्डेय तथा ऑटो रिक्शा चालक  उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment