Thursday, 1 December 2022

दिनांक- 29 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1368

 दिनांक- 29 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1368


समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति तथा जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला अग्रणी बैंक दुमका ने क्षेत्रवार प्राथमिकता प्राप्त ऋण, वार्षिक सभी योजना की उपलब्धि, सीओ रेशियो आदि से संबंधित डेटा प्रस्तुत किया।

जिले में वार्षिक समव योजना की उपलब्धि 61.07%, कृषि क्षेत्र में 42.12% तथा MSME 73.59% रही। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि शाखाओं मे लम्बित ऋण आवेदनो का निष्पादन त्वरित रूप से करें। पीएमइजीपी के क्षेत्र में उन्होने अपना असंतोष प्रकट किया।

उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी ग्रामीण शाखाओं को कम से कम एक दिवसीय साक्षरता कैंप का आयोजन करना था। एक वित्तीय साक्षरता कैम्पर्क सम्बन्धित रपोर्ट अभी तक अप्राप्त है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो में PMsunidhi,AIF, PMFME आदि पर चर्चा की गई।  दुमका जिले का अप्रयोज्य अस्ति NPA 142.87 करोड़ से घटकर 128.43 करोड़ रहीं। अभी भी क्षेत्र में और कैंप करना है उप विकास आयुक्त ने बैंको को 10 दिसंबर तक JKRMY के छटे किसानो का ब्योरा पोर्टल में अपलोड करना सुनिश्चित करें। PMEGP के ऋण आवेदनों को 30 दिसंबर तक निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बैंकों को दिया गया।बाँस उद्योग के क्षेत्र में उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो के उत्साहवर्धक हेतु स्वार्ड पेन्ड देने की बातें कही। अंत में उप विकास आयुक्त ने भारतीय स्टेट बैंक की उपलब्धियो को अंसतोषजनक कहते हुए अपेक्षित सुधार का निर्देश दिया। 




No comments:

Post a Comment