Sunday 25 December 2022

दिनांक-13 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406

 दिनांक-13 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1406



संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची  की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत  कार्य प्रगति की समीक्षा और कार्य निरीक्षण किया गया।


आज मंगलवार को संयुक्त सचिव दिनेश कुमार यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड, राँची एवं तकनीकी सलाहकार सुधाकांत झा के द्वारा दुमका जिला अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभागार दुमका में किया गया। जल जीवन मिशन के कार्य से संबंधित विभाग के सभी कर्मियों, एजेंसीयों से समीक्षा करते हुए कार्य मे प्रगति लाने का निदेश दिया गया। क्षेत्र भ्रमण में  मसलीया प्रखंड के गोड़माला गांव में जल जीवन मिशन से बन रहे WTP  कार्यों का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ मसलिया प्रखंड के  प्रखंड के 100% FHTC कोलारकंदा ग्राम का निरीक्षण किया गया यहां की मुखिया जी एवं जलसहिया के द्वारा बुके प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया। क्षेत्र भ्रमण में स्टैंड पोस्ट को ब्लु रंग से रंगवाने के साथ अन्य जरूरी निदेश भी दिया गया। ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत ठोस एबं तरल अपशिष्ट प्रबंधन(SLWM) से संबंधित कार्य सोक पिट, वर्मी कंपोस्ट पिट, नाडेप निर्माण का भी कार्य करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को एसएलडब्लूएम के सभी कार्य सोक पिट, नाडेप,एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कार्य में उपयोग एवं व्हाईल राइटिंग स्लोगन करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका के अधीक्षण अभियंता बृजनंदन कुमार, दुमका दोनों प्रमंडल के  कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा एवं गंगाराम ठाकुर, सहायक अभियंता , सभी जिला समन्वयक, के अलावे सभी कनीय अभियंता, प्रखण्ड वॉस समन्वयक, आइएसए प्रतिनिधि और यूनीसेफ टीम (IDF) उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment