Tuesday, 27 December 2022

दिनांक- 24 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1437

 दिनांक- 24  दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1437


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा विकास योजनाओं की समीक्षा किया गया । जिसमें मनरेगा से संबंधित मानव दिवस सृजन, कल्याण विभाग का पशु शेड, सोकपीट तथा योजनाओं की पूर्णताः के संबंध में सभी रोजगार सेवक को निदेश दिया गया कि अगले दस दिनों में कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। विशेषकर जिन पंचायतों में मानव दिवस सृजन की स्थिति लक्ष्य के विरूद्ध 60 प्रतिशत से कम है, उन पंचायतों के रोजगार सेवकों को एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाने का निदेश दिया गया । 15वीं वित्त से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अगले दस दिनों में अधिक से - अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।


इसके अतिरिक्त स्वच्छ ग्राम बनाने हेतु चयनित घासीपुर पंचायत के घासीपुर गाँव तथा दरबारपुर पंचायत के जीतपुर गाँव की भी समीक्षा किया गया। इन दोनों गाँव में निर्माणाधीन शौचालय, बर्मी कम्पोष्ट, नाली की सफाई आदि की भी जानकारी लिया गया। साथ में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को सुधार कर अथवा दस्तावेजों को पूर्ण कर एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में जमा करें, ताकि इन आवेदनों को जिला कल्याण कार्यालय भेजकर लाभुकों को लाभ दिया जा सके। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment