Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 19 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1425

दिनांक- 19 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1425


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार मध्य विद्यालय कड़हरबील के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गया । इस बैठक में विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र / छात्राओं के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के संबंध में समीक्षा किया गया । समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि 50 से अधिक ऐसे विद्यालय है जहाँ अभी तक एक भी छात्र / छात्राओं का डाटा अपलोड नहीं हुआ है । सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर तेजी से कार्य करते हुए सभी छात्र/छात्राओं का डाटा अपलोड करने का निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सभी को यह निदेश दिया गया कि जिन विद्यालयों में अभी भी योग्य छात्राओं का फार्म नहीं भरा गया है, उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये। साथ ही विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना को भी समुचित तरीके से कार्यान्वित करायें ।

इस बैठक में दुमका प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, +2 जिला स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment