दिनांक-20 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1428
दिनांक 22 दिसम्बर 2022 को जिला भीबीडी कार्यालय, दुमका द्वारा लोगों के बीच कालाजार बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गोटा भारोत, सिद्धो कान्हू हुल वैसी जोहार संस्था, दुमका एवं जिला खेल-कूद संघ, दुमका के सहयोग से Run For KalaAzar Free Dumka Cross Country Ress का आयोजन किया गया है। Run For KalaAzar Free Dumka प्रातः 07.00 बजे प्रारंभ की जायेगी। पुरूष एवं महिला वर्गो में प्रथम 10 (दस) प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरूष प्रतिभागियों को डीसी चौक, दुमका से सृष्टि पहाड़, कुरूवा तक तथा महिला प्रतिभागियों को माननीय् शिबू सोरेन के आवास तक दौड़कर वापस डीसी चौक तक आना होगा।
No comments:
Post a Comment