Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 08 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1391

 दिनांक- 08 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1391


जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत बड़तल्ली पंचायत के +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गांदो, बड़तल्ली एवं +2 उच्च विद्यालय, चापाकान्दर, भुरकुण्डा में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु एक विशेष कैम्प का आयोजन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। इस कैम्प में वैसे छात्राओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 भरकर पंजीकरण कराया गया, जिनकी जन्म तिथि 01 अक्टूबर 2005 के पूर्व है । कुल 96 कुल 96 छात्र / छात्राओं के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र - 6 भरकर दिया गया कैम्प में ही उपस्थित बी०एल०ओ० तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा प्रपत्र - 6 को ऑनलाईन किया गया । इस कैम्प में पंचायत की मुखिया, बीएलओ सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment