Sunday 25 December 2022

दिनांक-10 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1399

 दिनांक-10 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1399



माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा कल 11 दिसंबर 2022 को मेला का उद्दघाटन किया जाएगा।


पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला को लेकर महिला उद्यमियों में खास उत्साह है। उत्पादों के बिक्री व प्रदर्शनी के लिए जीविका, स्वरोजगार ( एसएचजी), व अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों के लिए लगभग 150 स्टॉल लगाए गए है।

 

 इस मेले में लोककला, हस्तशिल्प कला, हैंडलुम के परिधान, हस्तनिर्मित गृह- सज्जा का सामान, खाद्द सामग्रि आदि सभी तरह के सामानों के स्टॉल्स लगाए गए है। इससे महिला उद्यमियों के जीविकोपार्जन में सहायक होगा। वही मेले में दीदी की रसोई आकर्षण का केंन्द्र है। लोग दीदी की रसोई में शुद्ध व स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद ले रहे है। 

मेले के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को भी व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी मिलेगी। मेला से यहां की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और सकारात्मक भूमिका रहेगी। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के प्राेडक्ट बेचे जा रहे है।

पूरे मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है क्विज, ड्राइंग,फैशन शो, रैंप वॉक जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये कलादल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। 







No comments:

Post a Comment