दिनांक-27 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1439
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 30 दिसम्बर-2022 को पुराना सदर अस्पताल, दुमका में दिव्यांग जाँच शिविर आयोजित की गयी है। उक्त दिव्यांग जाँच शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी- 1) डॉ0 एस0के0 सुमन, सिनियर रेजीडेन्ट, ऑर्थो PJMCH, दुमका, 2)डॉ0 निवेदिता कुमारी, ENT, PJMCH, दुमका,3) डॉ0 राम सकल हॉसदा, सिनियर रेजीडेन्ट, मानसिंक, PJMCH, दुमका एवं 4)डॉ० निशित कुमार झा, नेत्र, PJMCH, दुमका रहेंगे।
No comments:
Post a Comment