दिनांक-27 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1440
कृषि उत्पादन बाजार समिति, दुमका एवं आत्मा दुमका के द्वारा ई-नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
SFAC भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में ई- नाम योजनांतर्गत प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका के द्वारा आज मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय दुमका के सभागार में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में सचिव- कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका, जिला परियोजना निदेशक आत्मा, मुरारी प्रo साह (ई- नाम ट्रेनर रांची), और ई- नाम में पंजीकृत समस्त FPO कर्मी, किसान, व्यापारी के सदस्य उपस्थित थे।
मुरारी प्रo साह के माध्यम से बिक्रेताओ, व्यापारियों,FPO, मंडियों को लाभ किस प्रकार हो सकता है और ई- नाम पर पंजीकरण प्रक्रिया, मोबाइल अप्लिकेशं, GPS आधारित मंडी ट्रैकिंग आदि की विशेष जानकारी प्रदान की।
तकनीकी सहायता प्रदान करने एवं कृषि संबंधित विशेष जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा प्रदान की गई साथ ही ग्रामीण घरेलू उत्पादकों जैसे मिलेट (बाजरा, मदुवा, कोदो) का कंपनी के माध्यम से विशेष ब्रांडिंग करके बाजार में उतारने का विचार दिया।
सचिव बाजार समिति द्वारा बताया कि eNAM प्लेटफार्म का उपयोग करके किस प्रकार व्यापारियों,और FPO को लाभ मिल सकता है। ई- नाम के मध्यम से किसान अपना उत्पादन कैसे बेच सकते है।
परियोजना निर्देशक आत्मा के माध्यम से आलु, गेहूँ आदि फसलों के देख-रेख एवं उसमें होने वाले रोगों और उनके रोकथाम के उपाय की जानकारी भी प्रदान की गई।।
कार्यक्रम के दौरान सभी FPO एवं किसानों ने आगे की कार्य विवरणी के बारे में ज़िक्र करते हुए आजीविका संवर्धन के लिए व्यापारिक गतिविधि में प्रयासरत होंगी l
No comments:
Post a Comment