दिनांक- 09 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1397
दुमका जिला में आयोजित होने वाले पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला-2022 को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी। मेला गांधी मैदान,दुमका में 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चाहेगा। माननीय ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा 11 दिसंबर 2022 को मेला का उद्दघाटन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेला में लगभग 150 स्टॉल लगाए जाएंगे। लगभग 18 राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे।
इससे झारखंड की महिलाओं को भी व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी मिलेगी। मेला से यहां की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और सकारात्मक भूमिका रहेगी। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के प्राेडक्ट बेचे जाएंगे। आयाेजन का उद्देश्य महिलाओं द्वारा निर्मित सामान काे बाजार उपलब्ध कराना है। विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है क्विज, ड्राइंग,फैशन शो, रैंप वॉक जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये कलादल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मीडिया की भूमिका के संबंध में परिचर्चा होगी। 10 दिसंबर एवं 11 दिसंबर को शाम 5 बजे तक को निशुल्क एंट्री होगी। महिलाओं एवं बच्चों के लिए ₹5 का शुल्क , अन्य के लिए ₹10 का शुल्क एवं राशन कार्ड धारियों को निशुल्क एंट्री है। उपायुक्त ने अपील की है कि मेला क्षेत्र में आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में निजी संस्था के स्टॉल के लिए 35000 रुपये शुल्क देकर 10 दिनों के लिए स्टॉल लगा सकते हैं।
मौके पर प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment