दिनांक-13 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1409
स्वाद, संस्कृति, परंपरा, हस्तशिल्प और हुनर के विविध रंगों को अपने अंदर संजोये पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला में आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पेट्रोल सब्सिडी, धान अधिप्राप्ति, डाकिया योजना एवं धोती साड़ी योजना से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके बाद चित्रकला पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेले के कार्यक्रम में खास आकर्षण महिला एवं बाल विकास अंतर्गत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ परिचर्चा का आयोजन पर रहा। जिसमें अतिथियों द्वारा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिलाओं के समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया।
हमारे देश के हर राज्य के स्वदेशी उत्पाद, संस्कृति और परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह मेला सार्थक साबित होता दिख रहा है।
सरस मेला में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और शिल्पकारों की ओर से निर्मित उत्पाद, हस्त शिल्प और लोक कलाकृतियों की प्रदर्शनी सह बिक्री हो रही है। इसके साथ ही फूड जोन में देशी और पारंपरिक व्यंजनों के विभिन्न स्टॉल और जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई के स्टॉल भी लोगो को खूब भा रहे है। वहीं बच्चों के लिए फन जोन खास आकर्षण है।
मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोकगीत और लोकनृत्य आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन विभिन्न विभागों, संस्थानों की ओर से विभिन्न विषयों पर आधारित सेमिनार, परिचर्चा का आयोजन सेमिनार कक्ष में आयोजित हो रहा है। समसामयिक मुद्दों, विभिन्न योजनाओं और जन जागरूकता अभियानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न रंग संस्थानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति हो रही है।
No comments:
Post a Comment