दिनांक-5 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1377
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी ईआरओ तथा एईआरओ के साथ बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है।कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहाँ वोटर टर्न आउट पिछले चुनाव में कम रह है,को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले का भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करें।18 वर्ष से अधिक उम्र के पीडब्लूडी मतदाता को चिन्हित करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करें।उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कॉलेज,यूनिवर्सिटी तथा विद्यालय में कैम्प लगाने का निदेश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदिम जनजाति टोला में विशेष कैम्प का आयोजन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जाय।लंबित प्रपत्र 6,7 एवं 8 का निष्पादन नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि वोटर कार्ड से ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ को बदलने का कार्य मिशन मोड में किया जाए। विभिन्न छात्रावास में स्पेशल ड्राइव चलाकर योग्य मतदाताओं से आवेदन प्राप्त किया जाय।
उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने का अधिकार तेजी से किया जाए। 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए सभी एईआरओ अपने-अपने प्रखंड में विशेष कैंप का आयोजन करें।
No comments:
Post a Comment