Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 09 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1395

 दिनांक- 09 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1395


आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अवर सचिव राजेश कुमार पाण्डे एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी विशाल चन्द्र अग्रहरि द्वारा दुमका नगर के डंगालपाड़ा स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो0 नौसाद हसन, रसिकपुर स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार हराधन गन तथा बन्दरजोरी पंचायत के बन्दरजोरी गॉव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो० अरफान उद्दीन के दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वितरण करने के तरीके, ई-पॉस मशीन तथा इलेक्ट्रोनिक काटा को भी देखा गया । कार्डधारी को ऑनलाईन अनाज वितरण करते समय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कार्डधारी से बात-चीत किया गया । जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अधिकारियों के समक्ष यह बात रखा गया कि नेट कनेक्टिवीटी में सुधार की आवश्यकता है। नेट कनेक्टिवीटी समय पर नहीं मिलने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है जिससे वितरण में कठिनाइयाँ होती है । इस पर अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेने की बात कहा गया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका सदर भी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment