Sunday, 25 December 2022

दिनांक-14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1414

 दिनांक-14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1414


आज बुधवार को दुमका जिले के गांधी मैदान में आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला 2022 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जल जीवन मिशन के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के थीम पर जल सहिया दीदी के द्वारा विभिन्न प्रकार के कचरा से सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया इन सजावटी वस्तुओं का निर्माण हमारे घरेलू उपयोग में आने वाले आवश्यक वस्तुओं जैसे प्लास्टिक, कागज, अंडा अंडा के खोल ,नारियल का खोल ,पुराने कपड़े ,शैंपू के खाली बोतल तथा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के सामानों से बनाया गया प्लास्टिक से टोकरिया कागज के विभिन्न तरह के सजावटी फूल गुलदस्ता कागज के पेपर से केले अंडा के रैपर से सजावटी सामान इत्यादि का निर्माण जलसहिया हूं तथा इसे जी दीदी के द्वारा किया गया।

आज के इस मेले का मुख्य आकर्षक संभव कला जत्था टीम  के द्वारा ओडिफ प्लस और जल जीवन मिशन विषय पर की गई नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत  मेल  का मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा।

 इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त द्वारा जलसहिया दीदियों को उत्साहवर्धन किया गया तथा इनके द्वारा बनाए गए सामानों सामानों को सराहना की गई उपायुक्त के द्वारा कचरा से कंचन बनाने की विधि को काफी प्रोत्साहित किया गया उन्होंने कहा कि आज हम स्वच्छ भारत मिशन फेस टू की ओर अग्रसर हैं कचरा प्रबंधन हमारे समाज के लिए एक अहम मुद्दा है अगर हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने वाले वस्तुओं सामानों के कचरा से उपयोगी चीजें बनाएंगे तो कम से कम कचरा उत्सर्जित होगा और इस तरह हम अपने घर समाज और परिवेश को साफ सुथरा रख सकते हैं उपायुक्त महोदय ने जल सेनाओं को निर्देश दिया कि तरल कचरा और ठोस कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें हम सोख्ता गड्ढा नाडेप का निर्माण तथा दैनिक जीवन में शौचालय का उपयोग कराने में साथ ही साथ शुद्ध जल का नियमित उपयोग और तय समय पर इसका जांच करने में जल सहिया का अहम रोल है।

इस कार्यक्रम को सफल संचालन में सहायक दंडाधिकारी सहायक समाचार दुमका की भूमिका सराहनीय रही पेयजल स्वच्छता प्रमंडल से हमारे  कार्यपालक अभियंता कार्यपालक अभियंता एक तथा दो उपस्थित थे साथी सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता सभी जिला समन्वयक, प्रधान संस्था से प्रखंड समन्वयक तथा चीनी टाटा ट्रस्ट से जिला समन्वयक एवं उनकी पूरी टीम सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक के सक्रिय भागीदारी रहा।




No comments:

Post a Comment