दिनांक-08 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1393
"हर घर जल" जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत संचालित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गंगाराम ठाकुर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-01 दुमका की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर गंगाराम ठाकुर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन के योजना का निर्माण, क्रियान्वयन एवं संचालन में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। ताकि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का केंद्र एवं राज्य सरकार का सपना साकार हो सके। प्रशिक्षण शिविर में शिकारीपाड़ा, गोपीकंदर, काठीकुंड एवं रानीश्वर प्रखंड के 23 ग्राम पंचायत के मुखिया एवं जलसहिया ने भाग लिया। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में केआरसी सीडीएस जयपुर के डायरेक्टर डॉ उपेंद्र सिंह जी, एन शर्मा, सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण भी किया गया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन जिला समन्वयक सनाउल अंसारी ने प्रशिक्षण को सफल क्रियान्वयन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में प्रखंड के कोऑर्डिनेटर एवं जल जीवन मिशन के सभी कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment