दिनांक-30 नवंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1369
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के समीक्षा के एवं विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूरा करने का निदेश दिया।
सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पहाड़िया टोला का सर्वे कराकर हाउसहोल्ड की संख्या प्राप्त करें तथा आदिम जनजाति समाज के योग्य लाभुकों को पेंशन से आच्छादित करने का कार्य करें।कहा कि दिव्यांग पेंशन योग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करें। प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य किया जाए।
जरमुंडी प्रखंड में 9 दिसंबर
सरैयाहाट प्रखंड में 12 दिसंबर
रानीश्वर प्रखंड में 14 दिसंबर
रामगढ़ प्रखंड में 16 दिसंबर
जामा प्रखंड में 19 दिसंबर
मसलिया प्रखंड में 21 दिसंबर
शिकारीपाड़ा प्रखंड में 23 दिसंबर को कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त कार्यक्रम से पूर्व सभी योग्य लाभुकों का यूडीआईडी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि ठंड को देखते हुए क्षेत्र का रात्रि भ्रमण कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के योग्य लाभुकों के बीच कंबल का वितरण करें। नगर परिषद क्षेत्र में यथा बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन में असहाय, दिव्यांग तथा बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया जाय। जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था भी की जाए।
कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को लाभ दिया जाए प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उक्त योजना से आच्छादित करने का कार्य करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा की तथा कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय कार्य हेतु आउटसोर्सिंग में वाहन रखा जाता है।सीएमजीपी के तहत वाहन लेने वाले लाभुकों की वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाय।कहा कि कल्याण विभाग द्वारा गरीबी रेखा से नीचे की 630 महिलाओं को सिलाई मशीन निर्गत किया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप तथा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। वरी पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान छात्रवृत्ति की जानकारी बच्चों से प्राप्त करें।
बिरसा आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2020-2,2021-22 तथा 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य को पूरा करें। सभी अपूर्ण आवास को मॉनिटरिंग कर पूर्ण कराने का कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शेड निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके लाभुकों की राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। अपूर्ण शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण कर पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए नितेश दिया कि सभी पंजीकृत लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाए। अभियान चलाकर राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाए। इस दौरान जानकारी दी गई कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लगभग 5000 नए ग्रीन राशन कार्ड योग्य लाभुकों के बीच वितरित किए गए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर आपूर्ति विभाग की समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सर समय राशन का वितरण किया जाए। इस संबंध में समय-समय पर डीलर के साथ भी बैठक करें तथा बैठक में ग्राम प्रधान और मुखिया को भी सम्मिलित करें। जानकारी दी गई कि वर्तमान में 1030 डीलर हैं जिनके द्वारा राशन का वितरण किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। निर्देश दिया कि एमओ अगर कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का कार्य करें। काकी डाकिया योजना से आच्छादित आदिम जनजाति लाभुकों को ससमय राशन मिले इसे सुनिश्चित करें।जानकारी दी गई कि लगभग 8997 आदिम जनजाति परिवार हैं जिन्हें उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि ईपोस मशीन के अनुसार प्राप्त आवंटन के अनुरूप राशन का वितरण नहीं करने वाले डीलरों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें तथा राशन,पेंशन,आवास तथा पानी से संबंधित समस्याओं को नियमानुसार दूर करने का कार्य करें। किस परिस्थिति में डीलर के द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है इस आशय का स्पष्टीकरण उनसे प्राप्त किया जाए।
आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने वाले के परिवार को मुआवजा देने में देरी नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि समर्थ विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय के व्यवस्था का अवलोकन करें अगर बच्चों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो रही हो तो नियमानुसार जल्द से जल्द उसे दूर करने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सभी विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यालय की कमियों से रिपोर्ट तैयार करें तथा उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने एमडीएम की बैठक समय-समय पर करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कर पीएम किसान शत प्रतिशत लाभुकों का ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ईकेवाईसी में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कृषि ऋण माफी योजना की भी समीक्षा की। केसीसी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बैंक से समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। सरकार आपके द्वार में केसीसी से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें मनरेगा के तहत कूप दिया गया है 90% अनुदान पर पंपिंग सेट वितरण करने का प्रावधान है। ऐसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए पंपिंग सेट उपलब्ध कराया जाए।
गव्य विकास की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पशुधन विकास योजना के तहत 50% अनुदान पर डीप बोरिंग कराया जाना है। लाभुकों को चिन्हित करते हुए उक्त योजना से आच्छादित करने का कार्य किया जाए।गव्य विकास योजना के तहत 90% अनुदान पर दिव्यांगजनों को गाय उपलब्ध कराया जाना।उक्त योजना हेतु लाभुकों का चयन करें तथा उन्हें योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें।
इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग आत्मा सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment