Sunday, 4 December 2022

दिनांक- 03 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1375

 दिनांक- 03 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1375


 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 03.12.2022 को प्रखण्ड सभागार, दुमका में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 से संबंधित सभी बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, दुमका के द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान 10 से कम प्राप्त प्रपत्र - 6 तथा 50 प्रतिशत से कम आधार लिंक करने वाले मतदान केन्द्रो के बी०एल०ओ० और बी०एल०ओ० पर्यवेक्षक को यह निदेश दिया कि दिनांक 08.12.2022 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में कम से कम 15 प्रपत्र - 6 फार्म ऑनलाईन होना चाहिए। उपस्थित सभी बी०एल०ओ० और सुपरवाईजरों को वह निदेश दिया गया है कि जिनका जन्म तिथि 01 अक्टूबर 2005 के पूर्व का है, ऐसे सभी लोगों का प्रपत्र-6 प्राप्त कर ऑनलाईन करना सुनिश्चित करें। साथ ही ऑनलाईन करने के उपरान्त निर्गत चेकलिस्ट को भी निर्धारित समय सीमा एक सप्ताह के अन्दर फिल्ड वेरिफिकेशन कर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त आदिम जनजाति परिवार, दिव्यांग जन, 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा चिन्हित करने का कार्य करना सुनिश्चित करें। आज अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर भी सभी को छुटे हुए दिव्यांग नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश दिया गया ।


उपस्थित सभी को यह भी जानकारी दिया गया कि कल दिनांक 04.12.2022 दिन- रविवार को 11:00 बजे दिन से दुमका बस स्टेण्ड के पीछे स्थित भारतीय रेड क्रॉस भवन में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक विशेष पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। अधिक से अधिक छुटे हुए नागरिकों को इस कैम्प में आने हेतु प्रचार-प्रसार करें। प्रखण्ड स्तर से दुमका शहर में माईकिंग भी कराया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment