Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 14 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413

 दिनांक- 14 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1413


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला के जीवनांक संबंधी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड के जीवनांक प्रभारी, सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के साथ सभी कम्प्युटर ऑपरेटर आदि ने भाग लिया। उपायुक्त के आदेशानुसार प्रशिक्षण प्रारम्भ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार अविनाश द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थी से कहा की जन्म-मृत्यु का निबंधन अति आवश्यक है। उनके द्वारा कहा परिवार मे हुये जन्म-मृत्यु की सूचना 21 दिनों के अंदर अपने पंचायत या नगर परिषद एवं नगर पंचायत में देकर निबंधन कराये एवं निशुल्क प्रमाण पत्र पाये। इस कार्य हेतु अपने क्षेत्र की अंगनवारी सेविका की भी सेवा प्राप्त की जा सकती हैं। 21 दिनो बाद विलंब शुल्क के साथ निबंधन का भी प्रावधान है। सरकारी अस्पताल मे घटित जन्म या मृत्यु का प्रमाण पत्र उसी सरकारी अस्पताल मे निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र में जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रशिक्षक श्री पी के सिन्हा, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जन्म-मृत्यु अधिनियम 1969 एवं झारखंड जन्म और रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 2009 अधिसूचना का विस्तार पूर्वक विवेचन किया। उनके द्वारा जन्म-मृत्यु संबंधी सभी प्रकार के प्रपत्र को सही-सही भरने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में कम्प्युटर ऑपरेटर श्री हिमांशु साहा द्वारा CRS PORTAL में जन्म-मृत्यु निबंधन एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने का सारी विधि विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सभी प्राइवेट चिकित्सा केंद्र सूचक के रूप में कार्य करेंगे। सभी प्राइवेट चिकित्सा केंद्र को भी एक user id उपलब्ध कराया जाना है। जिससे वो सीधे निबंधक को online सूचना देंगे। निबंधक द्वारा उनको online प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सारी विधि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। सांख्यिकी कर्मियों द्वारा प्रतिभागी द्वारा उठाया गया प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यालय के रामजी हंसदा, दिनेश प्रसाद,अभिषेक कुमार सिंह, किशोर कुमार,  रंजीत यादव का सरहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment