दिनांक- 07 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1388
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत भुरकुण्डा पंचायत के +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चापाकान्दर में मतदता सूची में नाम जोड़ने हेतु एक विशेष कैम्प का आयोजन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी - सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया इस कैम्प में वैसे छात्राओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रपत्र - 6 भरकर पंजीकरण कराया गया, जिनकी जन्म तिथि 01 अक्टूबर 2005 के पूर्व है इस कैम्प में कुल 75 छात्र / छात्राएं ऐसे है जिनका जन्म तिथि 01 -अक्टूबर 2005 के पूर्व है ऐसे सभी छात्र / छात्राओं को प्रपत्र- 6 दिया गया तथा बी एलओ, पंचायत सचिव और विद्यालय के शिक्षकगण के द्वारा प्रपत्र - 6 भराया गया। इस कैम्प में विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकगण तथा भुरकुण्डा पंचायत के मुखिया, सुशांति हॉसदा भी उपस्थित थी ।
इसके अतिरिक्त संथाल परगना महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के द्वारा कुल 86 फार्म मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्राप्त हुआ है जिसमें से 20 दुमका प्रखण्ड का - और 66 दुमका जिला के विभिन्न प्रखण्डों का है । जिसे उप निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment