Wednesday 21 December 2022

दिनांक-5 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1379

 दिनांक-5 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1379


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम के माध्यम से कई चुनाव पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया है।ईवीएम के सीलिंग से लेकर लाने ले जाने तथा उसे रखने तक कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।किसी भी परिस्थिति में ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है।


उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने आसपास के वैसे लोग जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है लेकिन अब तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है,का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 भरवाने का कार्य करें।साथ ही वैसे लोग जिनका उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरा हो रहा है वैसे लोगों को भी प्रपत्र 6 भरने की अपील करें।8 दिसंबर तक सभी से प्रपत्र 6 भरवाने का कार्य करें ताकि 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित होने वाले मतदाता सूची में उनका नाम प्रकाशित हो सके।


उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदिम जनजाति टोले में कैम्प करवाना चाहते हैं तो इसका प्रस्ताव दें।ताकि मतदाता सूची में सभी योग्य मतदाताओं के नाम को प्रकाशित किया जा सके।


इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि कई लोगों का नाम अपने निवास स्थान से दूर के मतदान केंद्र में है जिस कारण उन्हें मतदान करने में कठिनाई होती है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों, पार्षद तथा बीएलओ के साथ बैठक कर ऐसी समस्याओं का समाधान करें।


बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment