दिनांक-3 दिसंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1374
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगजनों के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 का वितरण किया।
दिव्यांग गुड्डी कुमारी,समयन टुडू,गुड्डी देवी,घनश्याम कुमार साह तथा विष्णु दत्ता ने प्रपत्र भरकर निहित दस्तावेज के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप दिव्यांगजन को मतदाता के रूप में सम्मान देने एवं जिम्मेवार मतदाता के रूप में मतदान में भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी दिव्यांग मतदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया।उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महात्यौहार में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment