Sunday, 25 December 2022

दिनांक- 12 दिसंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1405

 दिनांक- 12 दिसंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1405


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकरी, दुमका सदर द्वारा कुरूवा पंचायत के मुनीबाबा कुटिया रसिकपुर टोला स्थित राशन कार्डधारी सीमा गुप्ता, पति - शशिकान्त प्रसाद राशन कार्ड नम्बर 202007102116 है, का जाँच किया गया। जाँच के दौरान सीमा गुप्ता द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड संख्या 202007102116 सीमा गुप्ता पति- शशिकान्त प्रसाद के नाम से है जिसमें कुल 04 सदस्य है और इन सभी के नाम से अनाज का उठाव प्रति माह किया जा रहा है। सीमा गुप्ता द्वारा यह भी बताया गया कि जिस मकान में रहती है, वह मकान उनका है। इनका मकान लगभग 4000 स्कॉयर फीट में दो मंजिला मकान है जिसमें तीन फ्लैट है और एक फ्लैट निर्माणाधीन है। अन्य दो फ्लैट किराये पर दिया हुआ है। इनके कार्ड के एक सदस्य जो इनकी पुत्री प्रगति भारती है, वे विवाहित है। 


विदित है कि झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के कंडिका 04 (III) (f) के अनुसार कार्डधारी को वैसे परिवार जिनके पास कमरों में पक्की दीवारों तथा छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान हो, अपवर्जन माना गया है। स्पष्ट है कि कार्डधारी सीमा गुप्ता द्वारा गलत तरीके से लाल कार्ड का उपयोग अबतक किया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा उक्त राशन कार्ड को रद्द करने के साथ-साथ राशन उठाव की तिथि 10.11.2017 से अबतक उठाये गए राशन की वसूली करने का अनुशंसा भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया है।

No comments:

Post a Comment