Thursday, 1 December 2022

दिनांक-28 नवंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1366

 दिनांक-28 नवंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1366


पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2, दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण एवं बेहतर पेयजल के रखरखाव हेतु उप विकास आयुक्त के द्वारा जल गुणवत्ता रथ एवं जन जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह सभी रथ प्रमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के सभी ग्रामों में जा जा कर शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, जल की जांच कराकर उपयोग करने आदि जल गुणवत्ता को लेकर विभिन्न आईसी मैसेज को लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2, दुमका एवं सभी सहायक अभियंता ,सभी कनीय अभियंता ,सभी जिला समन्वयक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment