Wednesday, 12 July 2017

दुमका, 12 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 342 
अद्भुत है मंदिरों का गांव मलुटी...
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बाबा बैधनाथधाम एवं वासुकिनाथधाम में प्रत्येक दिन देष के विभिन्न कोने से श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के पश्चात श्रद्धालु हजारों की संख्या में माँ मौलिक्षा एवं टेराकोटा मंदिरों का दर्षन करने मलुटी पहंुचते हैं। ज्ञात हो कि मलुटी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्षनी षिविर एवं सूचना सहायता केन्द्र भी खोला गया है। 
मलुटी पहंुचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वास्तव में यही मंदिरों का गांव है इतने सारे मंदिर एवं माँ मौलिक्षा का दर्षन कर हमारी यात्रा सफल हुई। मलुटी ग्रामवासी बहुत साफ दिल के है उन लोगों का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। उन्होंने शेष बचे 72 टेराकोटा मंदिरों पर की गई नक्कासी को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा जल्द ही मैं फिर माँ मौलिक्षा के दर्षन के लिए पूरे परिवार के साथ आऊंगा।   


No comments:

Post a Comment