Wednesday, 19 July 2017

दुमका, 19 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 383
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 में आज कुल 49763 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। जिनमें शीघ्र दर्षनम् दर्षनार्थी 1394, जलार्पण काउण्टर से 18503, निकास द्वार से दर्षनार्थी 29866 रहे। वासुकिनाथधाम में आज का कुल चढ़ावा राषि 173924 रु0 रहा। जिसमें गोलक से 66955 रु0 जलार्पण काउण्टर से 32490 रु0 एवं अन्य स्रोत से 74479 रु0 रहा। चांदी का द्रव्य कुल 93 ग्राम। 10 ग्राम चांदी का सिक्का 7 अदद एवं 5 ग्राम चांदी का सिक्का 2 अदद बिक्री हुआ।


No comments:

Post a Comment