Saturday, 29 July 2017

दुमका 29 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 431 
श्रावणी मेला के 20 वां दिन परोहित पूजा के बाद 3ः30 मिनट पर जलार्पण शुरु हुआ। चाक चैबंद कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर तथा जलार्पण काउंटर के माध्यम से लगातार जलार्पण कर रहे थे। जलार्पण शुरु होने के पूर्व से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपने बारी का इंतजार करते दिख रहे थे। श्रद्धालु की कतार संस्कार मण्डप से शुरु होकर शिवगंगा के चारो ओर दिख रहे थे। श्रद्धालु हाथ में गंगा जल एवं बोल बम के नारे के साथ मंदिर बाबा पर जलार्पण करने के लिए जाते दिखे।
सभी सुरक्षा कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे। सुबह से ही सभी स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के लोग श्रद्धालु की सेवा में तत्पर दिखे। सभी सफाई कर्मी मेला क्षेत्र को साफ करते दिख रहे थे। श्रद्धालुओं की सेवा में सूचना सहायता कर्मी एवं एनडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही थी।






No comments:

Post a Comment