Saturday, 29 July 2017

दुमका 28 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 425 
जिले में हो रही है अत्यधिक बारिश के कारण हुई क्षति के मद्देनजर उपायुक्त दुमका  मुकेश कुमार ने राज्य आपदा मोचन निधि से सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बारिश से हो रही क्षति पर नजर बनाए रखें सप्रभावित व्यक्ति परिवार को राहत पहुंचाने हेतु त्वरित कार्रवाई करें तथा अभिलेख तैयार कर जिला से स्वीकृति प्राप्त करते हुए अविलंब सहायता उपलब्ध कराई जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ससंबंधित पदाधिकारी गृह विभाग द्वारा क्षति के लिए निर्धारित की गई मुआवजा राशि का भुगतान ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।


No comments:

Post a Comment