Thursday, 20 July 2017

दुमका, 20 जुलाई 2017  
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 388
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष पर उपायुक्त दुमका के कार्यालय में पूर्व से गठित जन षिकायत कोषांग का नाम बदल कर ‘‘निदान’’ एकल सुविधा केन्द्र -सह- जन षिकायत कोषाग, उपयुक्त का कार्यालय दुमका कर दिया गया है। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ‘‘निदान’’ एकल सुविधा केन्द्र -सह- जन षिकायत कोषाग, उपयुक्त का कार्यालय दुमका के नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किये गये है। 



No comments:

Post a Comment