Sunday 30 July 2017

दुमका 30 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 434

  • चौथे सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने की अह्म बैठक...
  • विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं...
  • प्रेसर प्वाईन्ट पर रहेगी कड़ी नजर...

- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 के चौथे सोमवारी को लेकर एक अह्म बैठक उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में की। बैठक में अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रावणी मेला अब समाप्ति की ओर अग्रसर है बचे हुए दिनों में भी ड्यूटी को सेवा भाव और अच्छे तरिके से करना है। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करनी है। सभी प्रेसर प्वाईन्ट पर नजरें टिकी होनी चाहिये। कांवरियों के भीड़ को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जाय इसका भी ध्यान रखें। सीसीटीवी निगरानी में लगे अधिकारी भी चैकस रहें कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या भीड़भाड़ की स्थिति को देखते ही उसे अविलम्ब प्रतिनियुक्त अधिकारी को खबर करें। गर्भगृह में भी कांवरियों की भीड़ की स्थिति उत्पन्न ना होने दें। अधिकारियों को निदेष दिया कि यह सुनिष्चित कर लें एम्बुलेंस और अग्नि शमन यंत्र भी अलर्ट मोड में रहे। डाॅक्टरों के पास दवाईयों एवं प्राथमिक उपचार की सभी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। किसी भी घयल कांवरियों को चिकित्सा कैम्प तक ले जाने वाले कर्मियांे के पास स्ट्रैचर की व्यवस्था हो यह सुनिष्चित करें। सड़कों की साफ-सफाई पर भी विषेष ध्यान दिया जाय। कहीं भी कूड़ा कचरा एकत्रित ना रहे। शौचालयों में साफ सफाई तथा पानी की प्रर्याप्त व्यवस्था हो। वाटर टैंकर तथा पानी पिलाने की व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी निदेष दिया कि षिवगंगा में पानी छोड़ा जाय ताकि कांवरियों को स्नान करने में किसी प्रकार की परेषानी ना हो। मंदिर परिसर के चारो ओर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम के चप्पे चप्पे की निगरानी ड्राॅन कैमरे से भी किया जाय तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता चलते ही प्रषासन को इसकी सूचना अविलम्ब दिया जाय। उन्होंने कहा कि वासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेष द्वार से प्रवेष एवं निकास द्वार से निकास तक हरएक कांवरियों पर प्रषासन की नजर टिकी रहे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी वाॅकी-टाॅकी लेकर श्रद्धालुओं की सेवा में 24ग7 तैयार रहे। किसी भी परिस्थिति पर सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से हो सके। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जिसकी ड्यूटी लगाई गई है वो पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहण करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त शषि रंजन, अपर समाहर्ता इंदू गुप्ता, परियोजना निदेषक आईटीडीए षिषिर सिंह, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर तथा सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment