Monday, 24 July 2017

दुमका, 24 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 406

  • अबतक सवा दस लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा वासुकिनाथ पर किया जलार्पण...
  • कांवरियों ने साताईस लाख रुपया से अधिक का चढ़ावा बाबा वासुकिनाथ को चढ़ाया...

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 में आज तीसरे सोमवारी तक कुल कांवरियों की संख्या 1036209 (दस लाख छत्तीस हजार दो सौ नौ) रहा। जिनमें शीघ्रदर्षनम 28216, डाकबम 8300, जलार्पण काउण्टर से 237439 एवं निकास द्वार से 762254 रहा। कुल चढ़ावा चांदी का द्रव्य 1429 ग्राम रहा। श्रावणी मेला के दौरान 2 ग्राम सोने का सिक्का 3 अदद, 5 ग्राम चांदी का सिक्का 72 अदद एवं 10 ग्राम चांदी का सिक्का 66 अदद बिक्री हुआ है। अबतक कुल चढ़ावा राषि 27,19,785=00 (सताईस लाख उन्नीस हजार सात सौ पचासी) रुपया प्राप्त हुआ है। जिनमें गोलक से 10,35,130=00, दान पेटी से 12,36,500=00, जलार्पण काउण्टर से 1,07,545=00 एवं अन्य स्त्रोत से 3,40,610=00 रु0 प्राप्त हुआ है। 

No comments:

Post a Comment