Sunday, 16 July 2017

दुमका, 16 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 362 
छोटे बड़े दुकानों से सजा वासुकिनाथ धाम...
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 का 7 वां दिन है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण करने आ रहे हैं। एक तरफ जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग ने श्रद्धालुओं के जलार्पण से लेकर ठहरने तक का इताजाम कर रखा है तो दूसरी तरफ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए नंदी चैक से लेकर छोटे बड़े दुकान खोले गये हैं। सावन के दौरान पूरे एक महीना वासुकिनाथधाम दुल्हन की भांति सजा दिखता है। मेला के दौरान सभी दुकानों में खूब खरीददारी होती है। चप्पल की दुकान से लेकर पूजा प्रसाद तक सभी दुकाने केसरिया रंग से भरा दिखता है या ये कहें कि पूरे बाजार में ही केसरिया रंग का सैलाब आ जाता है। जगह-जगह भूट्टा, सूप, डलिया, अचार श्रद्धालुओं के लिए होटल, छोटे-छोटे बर्तन, तलवार, कैसट रिकाॅर्डिंग और अजीबो गरीब चीजें हरे-हरे चुड़ी, खिलौने, रंग विरंगी लाइट एक विषेष प्रकार की अनुभूति कराती जिसको वर्णन नहीं किया जा सकता। जलार्पण के बाद श्रद्धालुआंे की इतनी भीड़ रहती हैं कि 5 मिनट के रास्ते को 20 मिनट में तय किया जाता है बोलबम और साइड बम से पूरा वासुकिनाथधाम गुंजायमान रहता है। श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो इस वजह से सभी दुकानें सड़क के किनारे लगायी गयी है। दुकाने कुछ नाम मात्र के ही स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जाता है प्रायः सभी दुकान बाहर से लोग आकर लगाते है एवं श्रद्धालु की सेवा करते है। दुकानदार बताते है पूरे एक महीना वासुकिनाथधाम या बाबा के दरबार में आकर दुकान लगाने से बचे 11 महीने हमारी दुकानदारी ठीक रहती है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु बाबा के भक्त हैं और सभी अच्छे होते हैं। हम उनकी सेवा करते हैं एवं हर वर्ष उन्हें यहां आने का निमंत्रण भी देते हैं।



No comments:

Post a Comment