दुमका, 19 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 385
श्रद्धालुओं का रखें पूरा ख्याल...
- के0के0 खण्डेलवाल, परिवहन सचिव
वासुकिनाथधाम में बुधवार को भी श्रद्धालु पूरी उर्जा में दिखे, हो भी क्यों न बाबा के नगरी की यही लीला है। कोई भी थका हारा व्यक्ति बाबा की नगरी पहँुचते ही उर्जावान हो जाता है। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं उनकी पूरी टीम सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर पूरे विधि व्यवस्था पर नजर बनायें हुये थे।
इसी क्रम में परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल वासुकिनाथधाम पहँुचे। पहँुचकर उन्होंने मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों को देखा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकेष कुमार एवं पुलिस कप्तान मयूर पटेल वास्तव में धन्यवाद के पात्र हैं जो इतनी संुदर व्यवस्था श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखें ताकि यहां से जाने के बाद झारखंड से वे एक अच्छा संदेष लेकर जायें साथ ही अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ वापस आयें।
शीघ्र दर्षनम् कूपन कटाकर परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल ने बाबा की पूजा अर्चना किये।
इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार उप विकास आयुक्त शषिरंजन आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment