Saturday, 29 July 2017

दुमका 29 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 433

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अबतक पौने 2 लाख कांवरियों की बढ़ोत्तरी हुई है।

श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 में 20वें दिन तक कुल 14,49,914 (चैदह लाख उनचास हजार नौ सौ चैदह कावंरियों ने बाबा वासुकिनाथ पर जलार्पण किया। जबकि वर्ष 2016 में 20वें दिन तक कुल 12,45,495 (बारह लाख पैंतालीस हजार चार सौ पंचानबे) कांवरियों ने जलार्पण किया था।

No comments:

Post a Comment