दुमका, 18 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 377
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक के क्रम में पाया गया कि जिले के मिल मालिकों के द्वारा धान क्रय नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी मिल मालिकों को चार दिनों का समय देते हुए यह चेतावनी दिया गया कि ससमय धान लैम्पस से प्राप्त नहीं करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका द्वारा बताया गया कि राइस मिल मालिकों का इस संबंध में अपेक्षाकृत सहायोग नहीं मिल रहा है। पूर्व में भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मिल मालिकों को कहा गया था लेकिन उनलोगों के द्वारा नजरअंदार किया गया।
बैठक में उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के अलावा सभी मार्केटिंग अफसर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, लैम्पस के पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment