Saturday, 29 July 2017

दुमका 28 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 428 
उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के द्वारा प्ज्त्भ्क् के प्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक के दौरान दिए गए निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त दुमका शशि रंजन एवं अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता मलूटी मंदिर के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्यों का जायजा लिया । उप विकास आयुक्त को प्ज्त्भ्क् के प्रतिनिधि ने बताया कि 4 चरणों में ऐतिहासिक मलूटी के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाना है। प्रथम चरण में 20 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाना था जिसमें 17 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। अगले 2 साल में यह संरक्षण  एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूरा किया जाना है। उप विकास आयुक्त ने दुमका के ऐतिहासिक धरोहर मलूटी मंदिर की चहारदीवारी हेतु भूमि चिन्हित करने का कार्य का भी जायजा लिया। मा मौलिक्षा मंदिर के निकट पढ़े जमीन को भविष्य में पार्क के रूप में विकसित किया जाना है ।इसके अतिरिक्त एक पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण किया जाएगा।  मलूटी मंदिरों में मुख्य रुप से टेराकोटा कला का प्रयोग किया गया है । टेराकोटा कला के विकास के लिए मलूटी में ही टेराकोटा का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे इस पुरानी कलाकार संरक्षण किया जा सकेगा । इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा एवं आर्थिक संपनता आएगी ।मलूटी को टूरिस्ट कॉन्पलेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा ।यहां के पोखर ध्तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । पर्यटकों की आवासन हेतु गेस्ट हाउस में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही दुमका से आवागमन हेतु पर्यटक बस सेवा शुरू की जाएगी ताकि लोगों को मलूटी भ्रमण करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े । दीदी कैफे/ कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा इसमें सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। मलूटी मंदिरों के भ्रमण हेतु मंदिरों को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा ताकि पर्यटकों को इन मंदिरों की विशेषता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा सके।



No comments:

Post a Comment