Tuesday 25 July 2017

दुमका, 25 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 408 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 में आज कुल 106818 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। जिनमें जलार्पण काउण्टर से 41513, निकास द्वार से दर्षनार्थी 65305 रहे। राजकीय श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम में आज कुल चढ़ावा राषि 110993 रु0 रहा। जिसमें गोलक से 72710 रु0, जर्लापण से 17450 रु0 तथा अन्य स्रोत से कुल चढ़ावा राषि 20833 रु0 रहा। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 108 ग्राम रहा। 10 ग्राम चांदी का सिक्का 12 अदद तथा 5 ग्राम चांदी का सिक्का 04 अदद बिक्री हुआ।
श्रावणी मेला 2017 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा षिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अबतक कुल 51685 श्रद्धालुओं का निःषुल्क चिकित्सा किया जा चुका है। 
25 जुलाई 2017 को कुल 6402 श्रद्धालुओं का निःषुल्क चिकित्सा किया गया। जिनमें मुख्य प्रसासनिक षिविर के 2647, स्वास्थ्य उपकेन्द्र 201, स्वास्थ्य षिविर (सूचना मंडप) 268, स्वास्थ्य षिविर बस स्टैण्ड 210, वासुकिनाथ रेलवे स्टेषन 265, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ 56, राजस्व तहसील कचहरी 244, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 46, कांवरिया धर्मषाला सहारा 56, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 17, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ 19, स्वास्थ्य षिविर बोगली 50, स्वास्थ्य षिविर मोतिहारा 54, स्वास्थ्य षिविर सुखजोरा 44,  ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर के 104, चलन्त चिकित्सा वाहन से 112 एवं टेन्ट सीटी एवं वैक्सीन काउंटर से 2009 श्रद्धालु रहे।


No comments:

Post a Comment