Sunday, 16 July 2017

दुमका, 16 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 368
वासुकिनाथधाम के नवनिर्मित प्रषासनिक भवन में आईजी सुमन गुप्ता ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में श्रावणी मेला के दौरान वासुकिनाथधाम में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस विभाग के अधिकारी थे। आईजी सुमन गुप्ता ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रषासन और नागरिक प्रषासन दोनों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को बाबाधाम में जलार्पण कर श्रद्धालु बड़ी तादाद में वासुकिनाथधाम पहंुचते है। इन सबको ध्यान में रखते हुए पूरे रुट लाइन में सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाय। महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों तथा दण्डाधिकारियों को वाॅकी टाॅकी (वाॅयरलेस सिस्टम) उपलब्ध करायी जाय ताकि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी आपस में समन्वय स्थापित कर सुगमता पूर्वक श्रद्धालुओं को जलार्पण करा सके। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रुम में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सी0सी0टीवी कैमरें के विडीयो फुटेज पर विषेष नजर रखें तथा वैसे जगह जहां श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ दिखे प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी उस जगह पर विषेष ध्यान रखे ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिती उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा कर्मी सोमवार को लेकर पूरे अर्लट मोड में रहे। सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं के जलार्पण डाकबम, शीघ्र दर्षनम, बोल बम सभी के लिए अलग-अलग द्वार बनाये गये है ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण करने में किसी भी प्रकार की परेषानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने ने कहा कि सुरक्षा कर्मी ध्यान रखे की सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर संबंधित द्वार से ही जलार्पण करे तथा इस दौरान महिला एवं पुरुष के कतार में किसी भी प्रकार के घुसपैठ ना हो सके। षिवगंगा में तैनात  एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपाद मोचन बल) की टीम को ससमय अलर्ट मोड में रहने का निदेष दिया ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति को आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे लिवास में पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त किये जाय।
बैठक में आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी अखिलेष झा, दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, प्रषिक्षु आई ए एस विषाल सागर तथा पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment