दुमका, 15 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 358
बड़े तादाद में पहँुचे श्रद्धालु मलुटी...
सावन के छठे दिन आज शनिवार को श्रद्धालु काफी तादाद में माँ मौलिक्षा के दर्षन करने 108 मंदिरों के गाँव से प्रसिद्ध मलूटी पहँुचे। बोल-बम का नारा आज मलूटी में भी गंूजा। सभी श्रद्धालुओं ने माँ मौलिक्षा का दर्षन किया एवं टेराकोटा से बने मंदिरों का दर्षन किया। देष के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु मलूटी के मंदिरों को देखकर अभिभूत हो रहे हैं। सभी श्रद्धालु एक स्वर में माँ मौलिक्षा के दर्षन को अकथनीय बताया। सभी श्रद्धालुओं ने कहा मलूटी तीर्थस्थान के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल जगह है। झारखण्ड, बिहार, बंगाल, नेपाल और भी अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालु माँ मौलिक्षा के मंदिर और टेरकोटा मंदिरों को अद्भूत बता रहे हैं। झारखण्ड, बिहार, यूपी से आये श्रद्धालुओं ने बताया मलूटी वास्तव में ऐतिहासिक जगह है और हम सावन के बाद जरुर यहां कुछ दिन बिताकर मलूटी के मंदिरों को देखना चाहेंगे।
No comments:
Post a Comment