Tuesday, 18 July 2017

दुमका, 17 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 375 
पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने वासुकिनाथधाम पहंुचकर श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जा रही है। इस बार की व्यवस्था पिछले वर्षों से बेहतर है। पर्यटन सचिव ने पर्यटन विभाग द्वारा 500 श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये निःषुल्क टेंट सिटी का निरीक्षण किया एवं टेंट सिटी में श्रद्धालु को दी जाने वाली व्यवस्थाओं पर अपनी संतुष्टि जतायी। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में विश्राम करने वाले श्रद्धालु निष्चित ही एक अच्छा संदेष लेकर अपने घर तक जाते होंगे। इस दौरान पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा के साथ समाज कल्याण विभाग के सचिव हिमानी पाण्डेय तथा दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार उपस्थित थे।
वासुकिनाथ धाम में निरीक्षण के उपरांत शीघ्र दर्षनम कूपन कटाकर सचिव राहुल शर्मा एवं सचिव हिमानी पाण्डेय ने फौजदारी बाबा की पूजा अर्चना की।
इसके उपरांत 108 मंदिरों एवं 108 सरोवरो का गांव मलूटी पहुंचकर उपायुक्त मुकेष कुमार ने उन्हें टेराकोटा से निर्मित मंदिरों एवं माँ मौलीक्षा के दर्षन कराये। इसके उपरांत सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा मलूटी में बनाये गये प्रदर्षनी सह सूचना सहायता षिविर में उन्होंने मंदिरों के गांव मलूटी के बारे में और भी जानकारी प्राप्त की।
पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि वास्तव में मंदिरों का गांव मलूटी अद्भूत है। एक बार यहां आने वाला श्रद्धालु बार-बार मंदिरों का गांव आना चाहेगा। टेराकोटा से निर्मित सभी मंदिर कम बचे हैं लेकिन बचे मंदिरों का संरक्षण सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सचिव हिमानी पाण्डेय ने कहा कि मलूटी की संुदरता की कल्पना कोई भी व्यक्ति बिना इस गांव पहुंचे नही कर सकता। उन्होंने कहा कि मंदिरों का गांव मलूटी वास्तव में स्वर्ग है।
उपायुक्त मुकेष कुमार ने उन्हें बताया कि श्रावणी मेला से लेकर भादो महोत्सव तक यहां प्रदर्षनी सह सूचना सहायता षिविर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा खोला जाता है जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहंुचकर मलूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालु बाबा धाम एवं वासुकिनाथ धाम में जलार्पण करने के बाद मंदिरों गांव मलूटी पहंुचते है।








No comments:

Post a Comment