Thursday, 27 July 2017

दुमका 27 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 421
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2017 ने अपना 18 दिन पूरा कर लिया। देष के विभिन्न राज्यों से आने वाले हजारों श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण कर अपने घर को वापस लौट गये। पूरा एक सप्ताह और आने वाले दिनों में वासुकिनाथधाम केसरिया रंग सराबोर दिखा और दिखेगा।
श्रावणी मेले में जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरी विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को होने वाले हर परेषानी को जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा यथा शीघ्र दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूरे विधि व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेषानी न आये इसके लिए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं विभिन्न विभाग के लोग दिन दोगुनी रात चैगुनी कर काम कर रहे हैं।
जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्रावणी मेले के दौरान निःषुल्क पण्डाल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु विश्राम कर रहे है। यह देख दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार का वह बात सच साबित हो रहा है कि इस बार कोई भी श्रद्धालु श्रावणी मेले के दौरान पिछले वर्ष के भांति सड़क पर विश्राम न करेंगे।
मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र में असमाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी न करे इसके लिए पूरी रात प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे है। श्रद्धालुओं के द्वारा कतारबद्ध होकर जलार्पण में भी सुरक्षा कर्मी अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जलार्पण के दौरान किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी हमेषा तैयार रहते है।
पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे दिखाई देते है। मंदिर परिसर से लेकर वासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते नजर आ रहे हैं।
श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर प्रषासन द्वारा हर एक पण्डाल में स्वस्थ्य षिविर खोला गया है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसका लाभ उठा रहे है।
विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाते है परंतु सूचना सहायता कर्मी द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों को उनके परिजनों से मिलाया जाता हैं। कई बार श्रद्धालु के पास इतने पैसे नही होते की वे अपने घर को जा सके लेकिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उन्हें सहायता राषि प्रदान कर उन्हें उनके घर तक भेज दिया जाता है।
इसी क्रम में राजकीय श्रावणी मेला 2017 के दौरान जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाया जा रहे अभियान ‘‘बिछड़ों को हम मिलाते है‘‘ से श्रद्धालुओं के चेहरे पर तुरंत ही खुषी नजर आने लगती है।






No comments:

Post a Comment