Wednesday, 26 July 2017

दुमका, 26 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 417
एलईडी स्क्रीन कर रहा है श्रद्धालुओं का मनोरंजन...
मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी-बड़ी टोलीयों प्रत्येक दिन वासुकिनाथ धाम पहुँच रही है। कांवरिया रुट लाइन के साथ-साथ पूरा मेला क्षेत्र केसरिया रंग में सराबोर हो जाता है। जिला प्रषासन द्वारा श्रद्धालुुओं के लिये की गयी व्यवस्था का ही यह असर है कि प्रत्येक दिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु वासुकिनाथ धाम पहँुच रहे हैं।
जिला प्रषासन द्वारा वासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जा रही है। शुद्ध पेयजल निःषुल्क आवासन निःषुल्क शौचालय निःषुल्क स्वास्थ्य सेवा आदि ढेरों सुविधायें श्रद्धालुओं को मिल रही है।
इस क्रम में श्रद्धालुओं के मनोरंजन एवं जरुरी सूचनाओं के लिये षिवगंगा के किनारे बने सेड में 30 एलईडी स्क्रीन लगाये गये हैं। सभी एलईडी स्क्रीन पर बोल बम के गानों के साथ-साथ जिला प्रषासन द्वारा दिये जाने वाले जरुरी सूचनाओं का सम्प्रेषण भी किया जा रहा है।
सभी एलईडी स्क्रीन पर 24ग7 भक्ति संगीत चलाये जाते है। बाबा पर जलार्पण के लिये कतारबद्ध कांवरिया हो या फिर देर रात्रि तक षिवगंगा में विश्राम करते श्रद्धालु सभी की थकान दूर करने में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित होने वाले भक्ति संगीत मील का पत्थर साबित हो रहा है।
सभी श्रद्धालु इतनी संुदर व्यवस्था के लिये जिला प्रषासन को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं।


No comments:

Post a Comment