Sunday, 16 July 2017

दुमका, 16 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 363 
सूचना जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी षिविर में आते हैं श्रद्धालु...
राजकीय श्रावणी मेला महोेेेत्सव 2017 के दौरान वासुकिनाथधाम में स्थित मुख्य प्रर्षनी षिविर में जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी को देखने प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवरिया भक्त पहूँचते हैं। पूरे प्रदर्षनी षिविर को रौषनी युक्त एवं हवादार बनाया गया है। 
जिला प्रषासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस प्रदर्षनी में संथाल परगना के पराम्परिक आभूषण एवं संथाल परगना से जुड़ी सारी जानकारियां दी जा रही है। विभिन्न राज्यों से आये हुए श्रद्धालु इस प्रदर्षनी षिविर के माध्यम से संथाल परगना के बारे में जान रहे है। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस प्रर्षनी षिविर के माध्यम से मुझे संथाल परगना केे आभूषण एवं यहां से जुड़ी सारी चीजों की जानकारी बड़े आसानी से मिली है। 


No comments:

Post a Comment