Friday, 21 July 2017

दुमका, 21 जुलाई 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 390
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने दुमका सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले ओपीडी तथा दवा काउन्टर का निरीक्षण किया। दवा के स्टाॅक के मामले में उन्होंने देखा कि दवा का स्टाॅक कम्प्यूटर में संधारित नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक दवा का स्टाॅक कम्प्यूटर मंे होना चाहिये। इससे ये पता चलेगा कि कौन सी दवा हमारे पास कितने मात्रा में है और कौन सी दवा अनुपलब्ध है। 
चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर उनके तेवर तल्ख दिखे। अनुपस्थित चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया। जांच के क्रम में जांच घर का भी निरीक्षण किया। वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पाया गया कि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 24ग्7 है। परन्तु कर्मी 24ग्7 कार्य नहीं कर रहे है। इसपर उन्होंने निदेष दिया कि निर्धारित समय से कम किये गये कार्य के अनुपात में वेतन में कटौती की जाय तथा 24ग्7 कार्य प्रारंभ उपरांत ही वेतन का भुगतान किया जाय। 
साफ-सफाई के मामले में उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इसमें और अधिक साफ सफाई की आवष्यकता है। मरीज के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने हेतु जगह जगह पर बैंच एवं कुर्सी की व्यवस्था की जाय। 
मरीजों से बात के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि कुछ दवायें बाहर से भी मंगाई जा रही है इसपर उन्होंने निदेष दिया कि डाॅक्टर वही दवा लिखें जो हमारे पास उपलब्ध है। अगर ऐसा कोई दवा जो देना आवष्यक प्रतीत होता हो और वो दवा हमारे पास ना हो तभी दवा को बाहर से मंगाया जाय। अगर मरीज से दवा मंगा रहे हैं तो उनका पैसा उसे वापस कर दिया जाय। 
अस्पताल के भोजन की व्यवस्था में उन्होंने पाया कि रसोई के प्रतिदिन का स्टाॅक नहीं है। उन्होंने इस मामले में कहा कि जिस एजेंसी को भोजन की व्यवस्था करने को दिया गया है उसे रद्द करते हुए एसएचजी महिलाओं को या दीदी कैफे को चलाने दिया जाय। जिसमें मरीजों के लिए निःषुल्क व्यवस्था हो तथा उनके परिजनों के लिए सषुल्क व्यवस्था किया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि प्रतिदिन के भोजन का मेनू का डिस्पले किया जाय। 
कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया कि बल्ड बैंक अस्पताल से काफी दूर है काफी कठिनाई होती है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि बल्ड बैंक को निकट लाने की संभावनाओं पर विचार किया जायेगा।
निरीक्षण के क्रम में प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, सिविल सर्जन विनोद साहा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर आदि उपस्थित थे।  






No comments:

Post a Comment