दुमका, 16 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 366
साफ सफाई का रखा जा रहा पूरा ख्याल...
मासव्यापी श्रावणी मेले के 7वें दिन पूरे हो चुके है। बाबा धाम में जलार्पण करने के बाद हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु फौजदारी बाबा के दरबार वासुकिनाथ धाम आ रहें हैं। पूरे एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथ धाम देष के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु फौजदारी बाबा पर जलार्पण करने आ रहे हैं।
वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालुगण एक अच्छा संदेष लेकर जायें इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रषासन सुविधाओं का हर संभव प्रयास किया है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विषेष ध्यान रखा गया है। मेला क्षेत्र को हर हमेषा साफ किया जा रहा है। नंदी चैक से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त हैं। सभी सफाई कर्मी पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहण करते नजर आ रहे हैं। सभी सफाई कर्मी मध्यरात्रि से साफ सफाई में लग जाते है एवं पूरे दिन मेला क्षेत्र में साफ-सफाई करते नजर आते है। हाथ में कूड़े की ट्राॅली एवं झाड़ू लिये श्रद्धालुओं की सेवा में सभी सफाई कर्मी लगे हुए है।
जलार्पण करने के बाद श्रद्धालुगण विश्राम करने के लिये सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःषुल्क आवासन केन्द्र पहँुचते हैं। आवासन केन्द्र को पूरी तरह से रौषनी युक्त एवं हवादार बनाया गया है साथ ही 24ग7 सफाई कर्मी की नियुक्ति की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को सफाई के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ें। कुल मिलाजुलाकर सफाई कर्मी की पूरी टीम पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई करने में जुडे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment