Monday, 31 July 2017

दुमका 31 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 439 
जिले के सभी बच्चे होंगे डिजीटल साक्षर
डिजीटल साक्षरता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना PMGDISHA की षुरूआत की गई है। उक्त योजना के तहत प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को डिजीटली साक्षर बनाया जाना है। डिजीटल साक्षर बनाने हेतु प्रति व्यक्ति के लिए 20 घंटे का पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है। इस योजना के तहत प्रारंभ में जिले के प्रत्येक हाई स्कूलों में वर्ग 10, 11 एवं 12 कक्षा के कुल 25691 छात्रों को डिजीटली साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री रवि रंजन ने कैषलेस, भीम, डिजीपे के बारे में जानकारी दी।
इस योजना से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों, षिक्षकों तथा VLE को दिनांक 31.07.17 को उपायुक्त, दुमका के सभागार में जैप0 आई0टी0, राँची से आए हुए प्रषिक्षण श्री अनुपम के द्वारा प्रषिक्षित किया गया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दुमका, जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका, eDM दुमका तथा सभी DeGS Managers, एवं सभी ब्लाॅक लेवल Manager उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment