Saturday, 30 April 2016

दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 194 

जिला प्रषासन सूचना एवं जनसमपर्क द्वारा आरम्भ किया गया कन्या भू्रण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान महिला स्वयं सेवी संस्था ‘‘वी’’ तथा पूरे समाज की सहयोग से अब आन्दोलन का रूप ले लिया है। गलियों से निकलकर लोग अब सड़कों पर आ गये हैं और नारा लगा रहे हैं ‘‘अब दुमका ने ठाना है बेटी को बचाना है।’’ टीन बाजार से आरम्भ हुआ बच्चियों और महिलाओं का एक बड़ा काफिला कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी के नेतृत्व में हाथों में तख्तियाँ एवं जली हुई मोम्बत्ती लेकर बेटी के महत्व से संबंधित नारे लगाने के साथ-साथ गीत गाते हुए वीर कूँवर सिंह चैक पहुची। जहाँ दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला सहित शहर के गणमान्य पुरूष नागरिकों ने उनकी आगवानी की। बच्चियों और महिलाओं ने हम होंगे कामयाब गाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इससे पूर्व उपस्थिति बच्चियों एवं महिलाओं ने पूर्व से लगाये गये स्वेत बैनर पर अपना हस्ताक्षर कर इस आन्दोलन में अपनी सहभागिता दिखलाकर इस आन्दोलन को बल प्रदान किया। प्रसिद्ध षिक्षा कर्मी एवं समाज सेवी सिंहासिनी कुमारी ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बच्चियों की सुरक्षा एवं कन्या भू्रण हत्या के प्रति आम जनों में चेतना उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला प्रषासन सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेषक अजय नाथ झा तथा उनके अभियान दल से जुड़े सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कैण्डल मार्च में कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, पूर्व उप कुलपति प्रमोदिनी हाँसदा, जया सिन्हा, पूनम शुक्ला, सिंहासिनी कुमारी, होली चाईल्ड विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता, मानवी की अन्नु, प्रेरणा की रिंकू मोदी, समाज सेवी शबनम खातून सहित स्मिता आनन्द, पीहू, रितु गुटगुटिया, षिक्षा अनन्द, किरण तिवारी, निषा, रंजना, कावेरी, सिस्टर आरती, अमृता, अर्पिता, जोयता आदि शहर की हजारो महिलायें एवं बच्चियाँ शामिल थी।





दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 193 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री पंकज कुमार पाठक आज सेवानिवृत्त हो गए। श्री पाठक ध्रुपद व धमार गायन के अग्रदूत थे। देष के विभिन्न भागों में अपने गायन से उन्होंने बहुत सम्मान अर्जित किया था। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने विभाग के सहयोगियों के साथ उन्हें अंगवस्त्र एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में गणेष हाँसदा, चन्द्रषेखर मांझी, मदन कुमार, रूबी बेसरा, सुषिला मुर्मू, प्रेमलता हेम्ब्रम, झुमरी सोरेन, बालेष्वर यादव, अनोखा देवी, सोना मरांडी, प्रोमिला हाँसदा, सुमेष्वर सिंह, जनार्दन भंडारी, नवजीत हाँसदा, सुरेन्द्र किस्कू, मिकाईल टुडू, मुन्नी मुर्मू, मुकेष कुमार यादव, चंदन कुमार खटीक, सौरभ कुमार मालवीया, विजय कुमार सिंह, कमल किषोर पंजियारा, विनोद मांझी उपस्थित थे। 



दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 192 

अवैध अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र की सूचना देने वाले होंगे सम्मानित

जिला सूचना एवं जनसमपर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ अभियान मार्गदर्षक दल के सदस्यों ने मारवाड़ी उच्च विद्यालय, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय बाल भारती उच्च विद्यालय, होली चाइल्ड उच्च विद्यालय तथा संताल परगना महिला महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को बेटी बचाओ कन्या भ्रूण हत्या अपराध है विषय से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। अभियान दल के षिक्षक मदन कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुमका शहरी क्षेत्रों में घटते महिला लिंगानुपात का आने वाले समय में कई दुष्प्रभाव पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कई अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों पर अवैध रूप से हो रहे कन्या भू्रण हत्या को रोकने में बच्चे कारगर भूमिका का निर्वहण कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जैसे ही बच्चों को यह पता चलता है कि उनके घरों या आस-पड़ोस में इस प्रकार की घटना होती है वे इसकी सूचना अपने अभिभावक या षिक्षकों के माध्यम से जिला प्रषासन तक पहुँचा सकते हैं। उनके इस कार्य के लिए जिला प्रषासन उन्हें सम्मानित करेंगी। षिक्षक ऐहतेषामुल हक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना को बढ़ना बेहद चिन्ता का विषय है। उन्होंने बढ़ते भौतिकवाद को इस प्रकार की बढ़ती घटना के लिए जिम्मेदार माना तथा प्रकृति द्वारा दी जाने वाली अनुपम उपहार को कृत्रिम तरीके से नष्ट न किए जाने की अपील की। षिक्षक नवल किषोर झा ने बतलाया कि मानव समाज रूपी रथ पुरूष और महिला सरीखे पहिये के सहारे ही चलता है। इसमें से एक पहिया का भी कमजोर या छोटा बड़ा होना रथ को आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करेगी। झारक्राफ्ट की कलस्टर मैनेजर षिखा अनन्द ने बतलाया कि आज की बेटी ही कल की माँ बनेगी। एक दिन उन्हें भी अपने परिवार में इन स्थितियों से दो चार होना पड़ सकता है जब उन्हें बेटा की चाह में गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या को मजबूर किया जा सकता है। उन्होंने ऐसी स्थिति में महिलाओं से प्रतिकार करने की अपील की और इसकी षिकायत जिला प्रषासन से करने की बात कही। अभियान दल के सदस्यों ने अगामी 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में बेटी बचाओ अभियान के तहत होने वाले भाषण, वाद-विवाद, कविता, वाल पेंटिंग, प्रतियोगिता के बारे में भी छात्र/छात्राओं को कई जानकारियाँ दी।





Friday, 29 April 2016

दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 191 

जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाया जा रहा कन्या भ्रूण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान धीरे धीरे अब जनआन्दोलन का रूप लेता जा रहा है। इसी क्रम में 30 मार्च 2016 को जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क तथा महिलाओं की संस्था ‘‘वी‘‘ के सहयोग से कैण्डल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिंहा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को इस कैण्डल मार्च में भाग लेने की अपील की है। यह कैंडल मार्च टीन बाजार चैक से आरम्भ होकर वीर कुंवर सिंह चैक पर आकर एकत्रित होगी तथा वहाँ कैंडल लगायेंगे। कैंडल मार्च की आगवानी स्वयं उपायुक्त दुमका करेंगे। वहाँ पहुँचे आगंतुक बैनर पर अपना हस्ताक्षर कर बेटी बचाओं अभियान में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करेंगे तथा कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक लगाने की मुहिम को बल प्रदान करेंगे। सायं 5 बजे से आरम्भ होने वाले इस कैण्डल मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया कबिना मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, पूर्व कुलपति प्रमोदिनी हाँसदा, उपायुक्त दुमका की धर्मपत्नी जया सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुमका की धर्मपत्नी पूनम शुक्ला, सिंहासिनी कुमारी सहित ‘‘वी‘‘ संस्था सहित शहर की कई अन्य महिलायें भी शामिल होंगी।


दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 190 

संताल परगना के आयुक्त श्री बालेश्वर सिंह ने आसन्न गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी कोषांग प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आयुक्त ने कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता से कहा कि पेयजल संकट की समस्या को देखते हुए पीएचईडी कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखें। जो भी कर्मी चुनाव कार्य में जा रहे हैं उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय। आयुक्त ने अपर समाहर्ता से अब तक हुए प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। उप विकास आयुक्त ने आयुक्त को बताया कि ईभीएम का पहला रेन्डमाईजेशन कर लिया गया है। दूसरा रेन्डमाईजेषन 2 मई को प्रत्याशियों की संख्या सुनिश्चित होने के बाद किया जायेगा। आयुक्त ने उप विकास आयुक्त से कहा कि दस प्रतिशत अतिरिक्त ईभीएम भी तैयारी की हालत में रखे ताकि जरूरत पड़ने पर काम लिया जा सके। आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को कम्यूनिकेशन पलान बनाने का निर्देश दिया। मीडिया एवं शिकायत निबटारा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को जल्द से जल्द एक शिकायत संबंधी दूरभाष नम्बर अखबार में निकाल कर प्रचार-प्रसार करने को कहा। आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 माॅडल बूथ के अलावा एक ऐसे बूथ की स्थापना करे जिसमें सभी चुनाव कर्मी महिलायें हो और ये बूथ शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत हो।
समीक्षा बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा उपायुक्त श्री अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य आलाधिकारी भी उपस्थित थे।





दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 189 

पुरुषों के अनुपात में महिलाओं का संख्या कम होना बेहद चिन्ता का विषय है। भारत एक विविधताओं वाला देष है जहाँ कई जाति एवं धर्म के लोग एक साथ निवास करते हैं। जनगणना के आँकड़े समग्र समाज की रुपरेखा को दर्षाता है। परन्तु लिंगानुपात का यह अन्तर किसी खास जाति या वर्ग में ही अधिक हो सकने की संभावना है। 
जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयस बेसरा ने यह बात प्रेस क्लब दुमका द्वारा सूचना भवन में आयोजित कन्या भ्रूण हत्या कारण एवं निदान विषयक संगोष्ठी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दहेज के लिए महिलाओं का हत्या होना सभ्य समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं। 
संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि जीवन को महकाने वाली बेटियाँ आज संकट में है। इन्हें हर हाल में बचाना होगा। उन्होंने इस बात पर चिन्ता प्रकट की कि सर्वाधिक बिकी जाने वाली दवाओं में गर्भ निरोधक गोली की बिक्री प्रमुख स्थान रखती है जिसपर हर हाल में रोक लगाना चाहिए। उन्होंने आमजनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि अगर बेटी को जन्म नहीं दोगे तो बहू कहाँ से लाओगे। 
बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कुटुम्ब न्यायालय के समक्ष न्याय पाने के लिए महिलाओं की बढ़ती संख्या पर चिन्ता प्रकट की तथा कन्या भ्रूण हत्या के लिए दहेज प्रथा को सबसे अधिक जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण हमसबों के मन मस्तिष्क में समाया हुआ है। आवष्यकता है तो बस सोच को बदलने की। बेटा और बेटी दोनों ही जीवनरुपी रथ के समान पहिये हैं। 
संगोष्ठी में वरीय अधिवक्ता गोपेष्वर झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर रोक से सम्बन्धित कड़े कानूनी प्रावधान किये गये हैं आवष्यकता है इसे प्रभावी ढ़ग से प्रयोग में लाये जाने की और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़े करने की। 
जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम मंडल ने अपने बच्चों में भेद-भाव न करने की अपील की तथा बेटियों को आगे बढ़ने में माता-पिता द्वारा हरसम्भव प्रोत्साहन दिये जाने की बात कही। 
उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने ऐसी स्थिति के लिए सामाजिक रीति रिवाज यथा पुत्री द्वारा प्रणाम किये जाने पर सौभाग्यवती भव, पुत्रवती भव, सदा सुहागन रहो आदि रिवाजों को जिम्मेदार माना। उन्होंने कन्यादान शब्द पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कन्या कोई धन नहीं जिसे दान किया जाए। कन्या और पुरूष दोनों एक दूसरे का वरण करें। वस्तुतः बेटियाँ भी एक इन्सान हैं जैसे पुरुष। बेटियों को इस धरा पर लाकर बेटियों के प्रति कोई अह्सान नहीं किया जाता बल्कि धरती पर आना उनका वाजिब हक है और यह हक उन्हें हरहाल में मिलना चाहिए। 
जेंडर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी ने कन्या भ्रूण हत्या के लिए बाल विवाह, बच्चों का समय पर टीकाकरण न होना, अनियमित पालन पोषण को जिम्मेवार माना तथा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच निर्माण हेतु मीडिया कर्मियों से नियमित इस पर आलेख प्रस्तुत किये जाने का आहवान किया। 
अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी षिवनारायण साह ने सामाजिक रुढि़यों को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए मध्यमवर्गीय लोगों में कन्याओं के प्रति नकारात्मक सोच के लिए चिन्ता प्रकट की। 
समाजसेवी श्यामल किषोर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या के लिए दहेज प्रथा को जिम्मेदार मानते हुए इसपर प्रभावी रोक लगाये जाने की अपील की। 
मानवी संस्था के नलिनी कान्त ने पूरे दक्षिण पूर्व एषिया में महिलाओं की घटती संख्या पर चिन्ता प्रकट करते हुए जाति व्यवस्था, पितृ सत्तामक समाज, महिलाओं में आर्थिक स्वाबलम्बन के अभाव को इसके लिए जिम्मेदार माना। इसी संस्था की अन्नू ने वार्ड वाइज कार्यक्रम करने की सलाह दी तथा बतलाया कि नीति निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने से इसप्रकार प्रभावी रोक लगाया जा सकता है। 
इन्जीनियर के एन सिंह ने प्रत्येक अल्ट्रा साउंड जाँच घर को सी सी टीवी कैमरे की जद में लाने का सुझाव दिया। समाजसेवी रिंकू मोदी ने गर्भवती महिलाओें से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें बालिका सुरक्षा के लिए शपथ दिलाये जाने का संकल्प लिया।
समाजसेवी शबनम खातून ने बेटियों की दुर्दषा पर रुँधे गले से बतलाया कि भले ही समाज बेटा बेटा का रट लगाता हो परन्तु दुःख की घड़ी में सिर्फ बेटियाँ ही साथ होती है। अवसर पर स्मिता आनन्द तथा षिखा आनन्द ने एक भावपूर्ण गीत के जरिए बेटियों की दुर्दषा की बड़ी ही मार्मिक चित्रण किया। पत्रकार वीरेन्द्र झा महिलाओं की घठती संख्या के लिए विभिन्न समाजिक एवं जैववैज्ञानिक कारण को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए इसके निदान हेतु बनाये गये कानूनी प्रावधानों को कठोरता से लागू करने का सुझाव दिया। पत्रकार राजेष पाण्डेय ने समाज में बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता प्रकट करतें हुए यह कहा कि बेटियों के साथ होने वाली किसी अनहोनी घटना को लोकलाज से छिपाना नही चाहिए। पत्रकार मृत्यंजय कुमार पाण्डेय ने एक कविता के द्वारा समाज में बेटियों के महत्त्व पर प्रकाष डाला। पत्रकार अनूप कुमार बाजेपयी ने कन्याओं के प्रति हो रहे भेदभाव के लिए ऐतिहासिक, समाजिक और आर्थिक कारण को जिम्मेदार मानते हुए लिंगानुपात में हो रहे कमी के जाँच के लिए समाजिक सर्वेक्षण की आवष्कता पर बल दिया। पत्रकार राहुल कुमार गुप्ता ने कन्या भू्रण हत्या करने वालो को कठोर दण्ड दिये जाने की बात कही। प्रेस क्लब के अध्यक्ष षिव शंकर चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दुष्यंत कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार सुमन सिंह ने किया। संगोष्ठी का विषय प्रवेष पत्रकार राजीव रंजन ने किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मण्डल, संसाद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उपनिदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी षिव नारायण साह, षिव शंकर, दुष्यन्त कुमार, सुमन सिंह, शबनम खातुन, सिंहासनी कुमारी, स्मिता आनंद, षिखा आनंद, के एन सिंह, अनुप महाजन, रिंकु मोदी, मंदन कुमार, षिवनारायण साह, बीरेन्द्र कुमार झा, नितिन कुमार जाॅनी, उज्जवल कुमार, अषोक कुमार राउत, नलिम कान्त, आनंद जायसवाल, मनोज घोष, विकास प्रसाद, मृत्यून्जय कुमार पाण्डेय, कालेष्वर मंडल, राजेष कुमार पाण्डेय, श्यामल किषोर सिंह, राजीव रंजन, ओम प्रकाष वाजपेयी, अनुप श्रीवास्तव, पवन कुमार घोष, नवल किषोर झा, मो0 ऐहतेषामुल हक आदि मौजूद थे।





दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 188 

सामाजिक संतुलन के लिए पुरुष एवं महिलाओं की संख्या समान होनी चाहिए। विविध कारणों से पूरे देष में महिलाओं की आबादी पुरुषों के मुकाबले क्रमिक रुप से कम होती जा रही है। खासकर शहरी क्षेत्रों में जहाँ अधिक पढ़े लिखे लोग होते हैं वहाँ की स्थिति और भी ज्यादा बदतर है। इस सबके पीछे हमारी सामाजिक सोच, रीति रिवाज एवं मान्यताएँ काफी हदतक जिम्मेवार है। इस स्थिति को हमें हरहाल में बदलना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि जिस घर में दहेज का लेन-देन होकर शादी हो रहा हो उस विवाह समारोह का बहिष्कार करें। हमें यह सोच बनानी होगी कि बेटा के साथ बेटी को भी माता-पिता का अंतिम संस्कार करने का हक है। बेटे से ही नहीं बेटियों से भी बढ़ेगा वंष। उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने उक्त बातें बेटी बचाओं अभियान कन्या भ्रूण हत्या पर रोक विषयक जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ़2 नेषनल उच्च विद्यालय के प्रषाल में आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।
जनसम्पर्क विभाग दुमका द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ अभियान मार्गदर्षक दल के सदस्य षिक्षक मदन कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को अभियान के क्रम में 7 मई को इंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले पेंटिंग, भाषण, वाद-विवाद एवं कविता प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। मार्गदर्षक दल के सदस्य मो0 ऐहतेषामुल हक, नवल किषोर झा, षिखा आनन्द तथा कविता कुमारी ने ़2 जिला स्कूल, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, ़2 नेषनल स्कूल तथा संत तरेसा स्कूल की छात्र/छात्राओं को पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता से सम्बन्धित कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ बच्चों को दी।
़2 नेषनल उच्च विद्यालय में समारोह पूर्वक आयोजित इस जनजागरुकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानध्यापक अजय कुमार गुप्ता, षिक्षक दिलीप कुमार झा, षिक्षक अनन्त लाल खिरहर ने बेटी बचाओं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक से सम्बन्धित अपने महत्त्वपूर्ण विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के कई षिक्षक/षिक्षिका एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।








Thursday, 28 April 2016

दुमका, दिनांक 28 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 187 

कन्या भ्रूण हत्या सम्पूर्ण मानवता एवं प्रकृति के विरूद्ध किया गया जघन्य अपराध है...

उपायुक्त दुमका के निर्देष के आलोक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक बेटी बचाओ अभियान के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा को जानकारी दी गई। 25 अप्रैल 2016 से 7 मई 2016 तक चलने वाले इस अभियान के मार्गदर्षक दल ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में इसी अभियान के निमित्त होने वाले भाषण, पेंटिंग, वादविवाद एवं कविता की प्रतियोगिता में आम छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु बच्चों को अभिप्रेरित किया। बच्चों को अभिप्रेरित करने के क्रम में षिक्षक मदन कुमार ने बतलाया कि अब भी अगर हम न चेतें तो वह दिन दूर नहीं जब यह धरा मानवविहीन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज की बेटी ही कल की माँ होती है। यदि माँ नहीं रहेगी तो अगली पीढ़ी की कल्पना करना बेमानी होगा। कन्या भ्रूण हत्या ना सिर्फ एक अजन्में बच्चे की हत्या है बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता एवं प्रकृति के विरूद्ध किया गया जघन्य अपराध है। षिक्षक एहतेषामुल हक ने बच्चों से सजग रहने की अपील की तथा उन्हें ये बतलाया कि अगर आपके अड़ोस पड़ोस में कोई भ्रूण करता या करवाता है तो इस बात की सूचना जिला प्रषासन को अवष्य दें। उन बच्चे तथा अभिभावक को जिला प्रषासन सम्मानित करेगी। षिक्षक नवल किषोर झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बतलाया कि जिन घर में कन्या रत्न का जन्म होगा उस कन्या की माँ तथा बच्चे की दादी को भी जिला प्रषासन सम्मानित करेगी। झारक्रप्ट की क्लसटर मैनेजर षिखा आनन्द ने बच्ची के जन्म के अवसर को उत्सव के रूप में मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटी साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है। यदि उसे हम गर्भ में ही मार देते हैं तो अपने ही हाथों अपने घर की लक्ष्मी अर्थात् समृद्धि की हत्या करते हैं। षिक्षकों ने पेंटिंग, वादविवाद, भाषण एवं कविता लेखन से संबंधित बच्चों के मन में उमड़ते कई प्रष्नों का बेहद सहजता से जवाब भी दिया। 
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक बेटी बचाओ अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रचार रथ द्वारा दुमका के शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दुमका के शहरी क्षेत्रों में घटते लिंगानुपात के मद्देनजर उपायुक्त दुमका के संदेष से आमजनों को अवगत कराया जा रहा है। प्रचार दल में चालक, कमल किषोर पंजियारा एवं उम्मीदवार प्यून माणिक भंडारी सम्मिलित है।








दुमका, दिनांक 28 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 186 

विधान सभी उप चुनाव की आयुक्त करेंगे समीक्षा...

संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह 29 अप्रैल 2016 को गोड्डा समाहरणालय भवन में अगामी 17-गोड्डा विधान सभा उपचुनाव के बाबत अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे।


दुमका, दिनांक 28 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 185 
षिक्षण हर हाल में बाधित न हो...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना

स्ंाताल परगना के सभी 6 जिलों के जिला षिक्षा पदाधिकारियों के साथ माध्यमिक षिक्षण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि हाई स्कूलों में पढ़ाई हर हाल में जारी रहे। छात्र बड़ी आस लिये विद्यालय आते हैं - षिक्षकों के अभाव में यह उम्मीद की डोर ही नहीं टूटती भविष्य के दीपकों की लौ भी बुझने लगती है। आयुक्त ने कहा कि जिन विद्यालयों में षिक्षक नहीं है उनके लिए नियुक्ति तक वैकल्पिक/व्यवस्था हेतु प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजें।
आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि हर हाई स्कूल में साफ-साफई और स्वच्छता का ध्यान रखें। शौचालयों का उपयोग और रख रखाव भी हो। उन्होंने कहा कि इसके लिये उपलब्ध राषि का व्यय करें। नव नियुक्त षिक्षकों का वेतन तुरत जारी करें प्रत्येक विद्यालय के स्वीकृत बल और रिक्ति की सूचना दें। प्रतिनियुक्ति पर षिक्षक रखने से दूसरे स्कूलों की पढ़ाई भी बाधित होती है अतः ऐसा कार्य न करें।
आयुक्त ने कहा कि जो षिक्षक समर्पण भाव से छात्रों की पढ़ाई और चरित्र निर्माण में समर्पित रहते हैं उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिये अनुषंसित किया जाना चाहिये। षिक्षकों का छात्रों के बीच प्रभाव और परिणाम का सतत मूल्यांकन हो ताकि अच्छे षिक्षकों में असंतोष की भावना न आये।
आयुक्त ने कहा कि बच्चों को जल्द से जल्द पाठ्य पुस्तक उपलब्ध होना चाहियें। हर संभव उपाय ससमय किये जाएं - का वर्षा जब कृषि सुखानी। आयुक्त ने कहा कि न्यायालय में लम्बित सभी वादों के प्रतिषपथ पत्र दायर कर सूचना क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक को दें। एम डी एम को मेन्यु तथा टोल फ्री नम्बर विद्यालय के सूचना पट पर प्रदर्षित रहना चाहिये।
बैठक में क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्युता नन्द ठाकुर एवं प्रमंडल के सभी 6 जिलों के जिला षिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।



Wednesday, 27 April 2016

दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 184 

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव मंत्री मंडल (निर्वाचन) विभाग राँची के निदेषानुसार निर्वाचन से जुडे़ सभी स्तर के पदाधिकारियों को चुनाव से सम्बन्धित दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया। प्रषिक्षण में राज्य स्तरीय प्रषिक्षक अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जरमुंडी एवं षिकारीपाड़ा अयोध्या दास द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सभी पहलुओं पर व्यापक रुप से जानकारी दी गई। निर्वाचन से सम्बन्धित आई टी क्षेत्र के लिए चन्दन ठाकुर ने प्रषिणार्थियो को जानकारी उपलब्ध कराई। प्रषिक्षण सत्र को अंचलाधिकारी जामा एवं काठीकुण्ड ने भी सम्बोधित किया। प्रषिक्षण सत्र उप निर्वाचन पदाधिकारी जय ज्योति सामन्ता की देख रेख में सम्पन्न हुआ। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबन्धन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका के सभी कर्मी शामिल हुए।


दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 183 

संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह की अध्यक्षता में दुमका एवं गोड्डा जिला के गहन उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कुल 311 योजनाओं का चयन किया गया। दुमका जिला के काठीकंुड प्रखण्ड के बाड़ाचापुडिया तथा बिछिया पहाड़ी, गोपीकान्दर प्रखण्ड के ओड़मो तथा रामगढ़ प्रखण्ड के सिलठा बी पंचायत में इन योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में गोड्डा जिला के सुन्दपहाड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ा सिन्दरी, कुसमाहा, गौराडीह तथा सुसनी पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी गोड्डा के प्रस्ताव पर सुन्दर पहाड़ी प्रखण्ड के अन्तर्गत बड़ासिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा एवं गौराडीह पंचायत के डांगापाड़ा गाँव में चेकडेम से पाईप पेयजलापूर्ति की योजना पर सर्वसम्मति लेने पर सहमति दी गई।
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल बालेष्वर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, मुख्य वन संरक्षक दुमका, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिंह, उपायुक्त गोड्डा अरविन्द कुमार पुलिस अधीक्षक दुमका विपुल शुक्ला, प्रादेषिक वन प्रमण्डल पदाधिकारी दुमका एफ.बी. सिंह एवं प्रादेषिक वन प्रमण्डल पदाधिकारी दुमका, गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-1 दुमका मंगल पूर्ति एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गोड्डा उपस्थित थे।




दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 182 

अवैध खनन न होने पाए...
-बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना

आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल बालेष्वर सिंह ने प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को निदेष दिया है कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी हालत में अवैध खनन एवं ढुलाई न होने पाए। उन्होंने बतलाया कि इससे जान माल की क्षति के साथ-साथ सरकारी राजस्व एवं पर्यावरण का भी व्यापक नुकसान होता है। आयुक्त ने बतलाया कि आए दिन समाचार पत्रों में अवैध खनन एवं ढुलाई से सम्बन्धित खबरे प्रकाषित हो रही है। फलतः अवैध खनन एवं ढुलाई पर हरहाल में रोक लगाया जाना चाहिए। आयुक्त ने सहायक खनन पदाधिकारियों द्वारा सक्षमतापूर्वक इसपर नियंत्रण एवं निगरानी न रखे जाने पर असंतोष प्रकट किया।


दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 181 

फर्जी नन बैंकिंग फिनान्स कम्पनियों पर रखें पैनी नजर...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना

संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने प्रमण्डल के अन्तर्गत सभी उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को फर्जी फाईनेन्स कम्पनियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निदेष दिया है। आयुक्त ने बतलाया कि आए दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नन बैंकिंग फाईनेन्स कम्पनियों द्वारा लुभावना ब्याज दर का झाँसा देकर आम नागरिकों से पैसे वसूले जाने की षिकायतें प्राप्त होती रहती है जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्गत निर्देंषों के प्रतिकूल हैं। इन कम्पनियों द्वारा बहुत अधिक ब्याज दरों पर पैसा जमा कराने के लिए निचले स्तर पर स्थानीय नौजवानों को नियुक्त किया जाता है और उनके माध्यम से आम निवेषकों से सावधि जमा पर राषि प्राप्त की जाती है। परन्तु जबतक सावधि पूरी होती है तबतक ऐसी कम्पनियाँ भुगतान करने के बदले अपने कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो जाते हैं। इससे न केवल सामाजिक कुरीतियाँ या दुर्भावना फैलाती है बल्कि विष्वसनीय कम्पनियों पर से आमजानों का विष्वास भी उठ जाता है।


दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 180 

स्थानीय विधायक नलीन सोरन की अध्यक्षता में मलुटी मंदिर विकास परामर्षदात्री समिति के सदस्यों ने आई.टी.आर.एस.डी. कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे मलुटी मंदिर विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया तथा इसके विकास एवं जीर्णाेद्धार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विधायक श्री सोरेन ने कहा कि मंदिर की मौलिकता एवं वास्तुकला को विषेष रूप से घ्यान में रखकर ही इसका जीर्णोद्धार किया जाय। एस.पी. काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा ने मंदिर के वास्तविक स्वरूप में किसी भी प्रकार के नये जुड़ाव से पहले आम सहमति बनाये जाने की आवष्यकता जतायी।
गेपाल दास मुखर्जी ने कहा कि पहले चरण में टेराकोटा मंदिरों के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता दी जाय। विधायक सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व निदेषक पी.जी. वैद्य के परामर्षानुसार मंदिर के निर्माण कार्य में परामर्ष लेने का सुझाव दिया तथा मंदिर के निर्माण कार्य में प्रयोग किये जा रहे रासायनिक पदार्थाें की प्रयोगषाला में जाँच की जाँच रिपोर्ट दिखाये जाने की बात कही।
इस अवसर पर षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक नलीन सोरेन, मलुटी मंदिर विकास परामर्षदात्री समिति के सदस्य एस पी काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा, सिधो कान्हू मुर्मू विष्वविधालय इतिहास विभाग के प्रो0 अमर नाथ झा, गोपाल दास मुखर्जी, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, आई टी आर एस डी के राज्य प्रमुख एस डी सिंह, षिकारी पाड़ा प्रखंड के प्रमुख गौर राउत, मलुटी पंचायत के मुखिया मुंगीला टुडू, कुमुद वरण राय, बबलु चटर्जी, सोनाली चटर्जी, बबलु कुमार, सिद्धार्थ लाहा, आदि उपस्थित थे।