Saturday, 8 July 2017

दुमका, 06 जुलाई 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 323
उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक कड़हरबिल स्थित जिला उद्यान कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में की गई। 
समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा 1.30 लाख लक्ष्य  के विरूद्ध 15711 किसानों के बीमा होने पर काफी नाराजगी प्रकट की गई तथा बैठक में उपस्थित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकि प्रबंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक तथा जनसेवक को निदेष दिया गया कि 20.07.2017 तक जिला हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिष्चित करें अथवा संबंधित के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है तथा किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कृषि कार्य के दौरान प्राकृतिक कारणों से होने वाली सभी प्रकार की क्षति का कवरेज है तथा इसके अन्तर्गत किसान का व्यक्तिगत फसल क्षति होने पर भी बीमा क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। इसलिए सभी किसानों का आवष्य फसल बीमा करायें।
समीक्षा के पश्चात् उपायुक्त महोदय द्वारा झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक के दुमका शाखा के माध्यम से चिकनियाँ लैम्पस के 14 किसानों को 2.86 लाख रूपये का किसाना क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया तथा 04 बैंक सेवी (ठब्) को माइक्रेा एटीएम प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इफको-टोक्यों जेनरल इंषयोरेंस कंपनी के कलस्टर हेड श्री सिद्वार्थ द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को फसल बीमा के सभी प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा रेडियो, समाचार पत्र एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही गयी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2015 के बीमित किसानों की क्षतिपूर्ति राषि प्राप्त हो चुकी है तथा किसानों के खाता में त्ज्ळैध्छम्थ्ज् के माध्यम से स्थानांतरित किया जा रहा है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसान क्रेडिट लेने वाले सभी किसान ससमय अवष्य अपना ऋण चुकता करें ताकि उन्हें सूद छूट योजना का भी लाभ मिलें।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समन्वित रूप से फसल बीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेष सभी जनसेवकों, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड तकनीकि प्रबंधक/सहायक तकनीकि प्रबंधक को दिया गया।
बैठक में राकेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, दुमका, सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका , सूर्य प्रताप सिंह, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, दिवेष सिंह, परियोजना पदाधिकारी, आत्मा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमति अलका पन्ना, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अरूण कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकि प्रबंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक एवं जनसेवक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment